CG Weather News : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक बारिश की संभावना, इन क्षेत्रों के लिए अलर्ट

CG Weather News :रायपुर. राजधानी रायपुर में सुबह से बारिश हो रही है. मध्य छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ स्थानों पर वज्रपात और अंधड़ की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं सरगुजा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. मध्य और दक्षिण क्षेत्र में तीन दिन बाद बारिश की तीव्रता में तेजी आ सकती है.
CG Weather News : पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है इस दौरान सबसे अधिक तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया है.
वर्षा के मुख्य आंकड़े
CG Weather News : प्रतापपुर 9, दर्री 7, प्रेमनगर 6, बेलगहना 6, कुसमी 5, राजिम 5, सूरजपुर 5, दौरा कोचली 5,बलरामपुर 5, बिहारपुर 4, जशपुरनगर 4, पौदी उपरोरा 4, औंधी 4, केल्हारी 4, पेंड्रा 4, सुकमा 4, बैकुंठपुर 3, भैयाथान 3, बीजापुर 3, कुनकुरी 3 3, घरघोड़ा 3, बगीचा 3, अंबिकापुर 3, पटना 3, कटघोरा 3, दुर्गकोंदल 3, आरंग 3, मुकडेगा 3, सकोला 2, जनकपुर भरतपुर 2, रामानुजनगर 2, कापू 2, धरमजयगढ़ 2, सन्ना 2, दुलदुला 2, भिलाई 2, कुटरू 2, ओरछा 2, पोंडी बचरा 2, मनोरा 2, लटोरी 2, सामरी 2, उसूर 2, खड़गवा 2, गोबरा नवापारा 2, मैनपाट 2, भोपालपटनम 1, लैलूंगा 1, लखनपुर 1, रतनपुर 1, पल्लारी/पलारी 1, बतौली 1, कोरबा 1, चिरमिरी 1, ओडगी 1, राजपुर 1, सोनहत 1, नानगुर 1, अजगरबहार 1, देवभोग 1, कोंटा 1, छिंदगढ़ 1, सीतापुर 1, पसान 1, उदयपुर 1, दरिमा 1, पेंड्रा रोड 1, मंदिर हसौद 1, शंकरगढ़ 1.