chhattisagrhTrending Now

CG WEATHER NEWS: मार्च के शुरुआत में ही दिखने लगा गर्मी का प्रकोप, पिछले साल के रिकॉर्ड अभी से टूटने के आसार

CG WEATHER NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल गर्मी का प्रकोप पहले से ही दिखने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में इस बार गर्मी के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं। इसके पीछे मुख्य वजह ला नीना का सक्रिय होना बताया जा रहा है, जिससे तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है।

CG WEATHER NEWS: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक दर्ज किया जा सकता है। अगले 2-3 दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, और राजनांदगांव जैसे शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

CG WEATHER NEWS: अचानक बढ़ती गर्मी का असर गेहूं, चना, सरसों जैसी फसलों पर पड़ सकता है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी से फसलों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, जिससे उत्पादन में गिरावट आ सकती है। इसके अलावा, नमी की कमी के कारण किसानों को सिंचाई की आवश्यकता अधिक होगी, जिससे जल संकट की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: