CG WEATHER NEWS: भारी बारिश के चलते इस जिले में स्कूलों को किया गया बंद, पढ़े पूरी खबर
CG WEATHER NEWS: छत्तीसगढ़ में कल से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है जिसके चलते उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है। इस बीच नारायणपुर जिले में 18 घण्टों से लागातार मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से नदी-नाले ऊफान पर हैं वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने परिस्थितियों को देखते हुए आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश किया घोषित कर दिया है.
बता दें, मौसम विभाग ने आज 9 सितम्बर को मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी व बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है एवं 9 एवं 10 सितम्बर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.