Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL VIDEO : “कहां मरे रहते हो ?” बीजेपी सांसद भोजराज नाग का विवादित बयान

CG VIRAL VIDEO: “Where do you stay dead?” Controversial statement of BJP MP Bhojraj Nag

कांकेर। अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक बार फिर अपने बिगड़े बोल से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, जिले में कच्चे से अंतागढ़ तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान किए जा रहे कार्य को गुणवत्ताहीन बताते हुए ग्रामीणों ने सांसद नाग से शिकायत की थी, जिसके बाद वह मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में लगे पीडब्ल्यूडी के अफसर और ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई।

सांसद ने ठेकेदार से कड़ी भाषा में कान पकड़कर ले जाकर गड़बड़ी दिखाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने मौके से नादारद रहने वाले पीडब्ल्यूडी के एक अफसर को फोन पर नाराजगी जाहिर करते हुए “कहां मरे रहते हो?” कहा। सांसद भोजराज नाग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान –

गौरतलब है कि सांसद भोजराज नाग इससे पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। एक बार विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपर कलेक्टर और कलेक्टर को ऐसा ही विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “मैं कई बार अधिकारियों का भूत उतारा हूं, जनप्रतिनिधि भी हूं, बैगा भी हूं। अधिकारियों का भूत उतार दूंगा।”

बीते अक्टूबर माह में उन्होंने पखांजुर में आयोजित जिला स्तरीय आवास मेले में अपने संबोधन के दौरान लापरवाही करने वालों के लिए नींबू काटकर भूत भागने की बात तक कह डाली। वहीं, लोकसभा चुनाव के प्रचार के समय भी भोजराज नाग ने नींबू काटकर समस्या दूर करने की बात चुनावी सभा में कही थी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: