CG VIRAL VIDEO : हमारी सरकार आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कुत्ते का पट्टा पहनाएंगे .. कांग्रेस नेता दिखे आउट ऑफ कंट्रोल
CG VIRAL VIDEO: When our government comes, BJP workers will be made to wear dog leashes.. Congress leaders looked out of control.
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में 12 दिसंबर को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान विवादित बयानबाजी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे ने मंच से कहा कि “हमारी सरकार आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कुत्ते का पट्टा पहनाएंगे।”
इस विवादित बयान के समय मंच पर विधायक उमेश पटेल, कविता प्राण लहरे, उत्तरी जांगड़े, रामकुमार, चतुरी नंद और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार समेत कई नेता मौजूद थे।
यह विवाद सिर्फ यहीं तक नहीं रुका। कुछ दिन पहले ही सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए “कलेक्ट्रेट में घुसकर तोड़फोड़ करने” की बात कही थी। यह बयान धान खरीदी घोटाले में उनके पति पर एफआईआर दर्ज होने के बाद आया था।
विधायक जांगड़े ने अपने भाषण में सरकार को बालोदाबाजार कांड की याद दिलाते हुए उकसाऊ टिप्पणी की। उनके इस बयान पर विपक्षी दल भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। हालांकि, जिले के भाजपा पदाधिकारी इस मामले को प्रदेश स्तर का बताकर फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन और उसके नेताओं के विवादित बयानों ने जिले में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। अब देखना यह है कि इन बयानों पर प्रशासन या कांग्रेस नेतृत्व की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।