Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL VIDEO : “उन्हे पीटे और उनकी हवा निकाल दें” .. नेता प्रतिपक्ष ने फिर दिया विवादित बयान

CG VIRAL VIDEO: “Beat him and deflate him” .. Leader of Opposition again gave controversial statement

सक्ती। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया हैं। राखड़ डंपिंग मामले में ग्रामीणों को भड़काते हुए उन्होंने कहा है कि अब अति हो गयी है, ट्रक ड्राइवरों को पीटें और उनके ट्रकों के टायरों की हवा निकाल दें।

उनका यह बयान राखड़ डंपिंग से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ने के मुद्दे पर आया है, जहां ट्रक ड्राइवर खेतों और रास्तों में राखड़ फेंककर चले जाते हैं। इस बयान की भाजपा ने भी निंदा की है, कहा है कि चरणदास महंत सुलझे हुए नेता नहीं हैं और उनके बयान से समाज में उन्माद फैल सकता है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: