Home Trending Now CG VIRAL VIDEO : नई कार लेकर निकलते समय हादसा, 4 बाइकों...

CG VIRAL VIDEO : नई कार लेकर निकलते समय हादसा, 4 बाइकों को मारी टक्कर

0

CG VIRAL VIDEO: Accident while leaving with new car, 4 bikes collided

जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा जिले के चांपा रोड स्थित सत्या कार शोरूम से नई कार लेकर निकलते समय ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे कार ने सामने खड़ी चार बाइकों को टक्कर मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 1.55 बजे सत्या कार शोरूम से लाल सिंह नयन ने ब्रेजा कार ली थी। जिसे पूजा कराने के बाद निकाला रहा था। बताया जा रहा है कि, लाल सिंह को गाड़ी चलाना नहीं आता है, वह अभी कार चला सिख रहा है।

बाइकों को मारी टक्कर –

इस कारण से उसने कार निकालते समय ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे कार ने सड़क किनारे खड़ी 4 बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सभी बाइक सड़क किनारे से दूसरे सड़क पर करीब 30 मीटर दूर जा गिरे।

बाइक मालिकों को दिया मुआवजा –

वहीं, कार खुले मैदान में जा घुसी। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। कोई भी बाइक से पास खड़ा नहीं था। जितनी बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन मालिकों को मुआवजा भी दिया गया है। कार चालक को किसी प्रकार चोट नहीं आई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version