VIRAL PHOTO : A photo raises political heat, questions being raised on ‘power dinner’…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों एक तस्वीर ने जबरदस्त हलचल मचा दी है। वायरल फोटो में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उद्योगपति गौतम अडानी एक ही टेबल पर साथ बैठकर डिनर के दौरान चर्चा करते नज़र आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आग की तरह फैल रही है कमेंट, सवाल, आलोचना और मीम्स की बाढ़ आ गई है। ये फोटो रमन सिंह के पूर्व करीबी अधिकारी अमन सिंह के घर शादी के दौरान की हैं। चर्चा यह भी है कि डिनर टेबल में जल, जंगल और जमीन से जुड़े अहम मुद्दों पर बात हुई। खासकर तब जब छत्तीसगढ़ में कोल माइंस, भूमि अधिग्रहण और आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े विरोध प्रदर्शन तेज़ हैं, यह तस्वीर कई राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों को हिला देती है।
शादी के दौरान खिची गई इस तस्वीर को विपक्ष ‘पावर डिनर’ बताते हुए कई सवाल उठा रहा है। इसे आप एक सामान्य शादी के दौरान खिची गई तस्वीर कह सकते है लेकिन विपक्ष और सोशल मीडिया इसे लेकर अलग ही नैरेटिव बना चुके हैं। जैसे की ये तस्वीर जितनी साधारण दिखती है, उतने ही बड़े राजनीतिक संदेश दे रही है।
