Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL NEWS : आबकारी उपनिरीक्षक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस विधायक की शिकायत ..

CG VIRAL NEWS: Excise sub-inspector’s letter viral on social media, Congress MLA’s complaint ..

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के आबकारी उपनिरीक्षक का पत्र सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल पत्र 27 जनवरी 2022 का बताया जा रहा है। पत्र में आबकारी विभाग के अधिकारी ने भरतपुर सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत अपने उच्च अधिकारी से की है।

आबकारी अधिकारी ने शिकायत में लिखा कि मुखबिर की सूचना पर हाईवे ढाबा पर अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करने के लिए मनेंद्रगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ढाबे पर पहुंची थी। यहां से मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद की गई थी। अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई के दौरान विधायक गुलाब कमरो अपने दल-बल के साथ पहुंचे और मेरे व स्टाफ के साथ गाली गलौज की।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि ”तुम नहीं जानते कि ये होटल महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का है। तेरी पोस्टिंग कब से है, तू मेरे से मिलने कभी आया क्या। एक बात ध्यान से सुन ले मेरे एरिया में मेरे से बिना पूछे छापा मारा, तो कहां फिंकवा दूंगा, पता नहीं चलेगा।” अधिकारी ने कहा कि गुलाब कमरो ने जब्त किए गए शराब को लेकर भी कार्रवाई नहीं करने दी और मेरा हाथ पकड़ कर मुझे होटल से बाहर निकाल दिया।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: