CG VIDHANSABHA : विधायक लखेश्वर बघेल ने उठाया आदिवासी हॉस्टलों में बच्चों की मौत का मामला, मंत्री नेताम ने दोषियों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
CG VIDHANSABHA : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2024 का आज अंतिन दिन है। चौथे दिन सत्र की शुरुआत में कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने आदिवासी हॉस्टलों में बच्चों की मौत का मामला उठाया जिसपर जवाब देते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, 12 माह के भीतर 11 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई। सड़क दुर्घटना, बीमारी, अज्ञात कारणों से मौत हुई। कांग्रेस MLA लखेश्वर बघेल ने कहा कि, अधिकारियों ने गलत जानकारी दी हैं। आदिवासी हॉस्टलों में 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है।
इस पर मंत्री नेताम ने कहा कि, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ के आदिवासी छात्रावासों में छात्राओं को सुविधाओं की कमी से हो रही लगातार बच्चों की मौत, सुरक्षा, हिंसा,आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं, आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने पर विपक्ष ने ये मुद्दा सदन में उठाया है। सुकमा जिला के छिंदगढ़ ब्लॉक के बालटीकरा आवासीय पोटाकेबिन में दूसरी कक्षा की छात्र की मौत हुई थी। स्कूल स्टाफ द्वारा अस्पताल ले जाने से पहले ही छात्र ने दम तोड़ दिया।