Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG VIDHANSABHA BREAKING : “2047 तक मंत्री बनेंगे राजेश भैया!” – सदन में गूंजे ठहाके

CG VIDHANSABHA BREAKING : “Rajesh Bhaiya will be a minister till 2047!” – Laughter echoed in the House

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को सवाल-जवाब के बीच माहौल हल्का-फुल्का बन गया, जब नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, और अन्य विधायकों के बीच चुटकीबाजी शुरू हो गई।

महंत ने महतारी वंदन योजना पर सवाल करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से कहा, “मैं प्रश्न कर परेशान नहीं करूंगा, उमेश पटेल काफी कर चुके हैं।” इस पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने चुटकी ली, “नेता जी, आप लोग भी सरकार में थे, आप लोग ही ठीक से दे देते तो प्रश्न की जरूरत नहीं पड़ती।”

कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने मूणत से पूछा, “राजेश भैया, आप कब मंत्री बन रहे हो?” इसका मजेदार जवाब कांग्रेस विधायक ने दिया, “2047 तक।” इस पर सदन में जोरदार ठहाके गूंजे।

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल भी सवालों के घेरे में आए, जब धान खरीदी, अमानक बारदाना, और धान तस्करी के मुद्दों पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उनकी कार्यप्रणाली पर चुटकी ली। चंद्राकर ने कहा, “मंत्री और उनके विभाग का सिस्टम बढ़िया है—जो शिकायत है, लिखकर दे दो, जांच करा लूंगा, दिखवा लूंगा।”

इस मजेदार टिप्पणी पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने भी कहा, “सही है, इससे ज्यादा पारदर्शी सिस्टम नहीं हो सकता।” स्पीकर की इस प्रतिक्रिया पर पूरा सदन एक बार फिर हंसी से गूंज उठा।

विधानसभा के इस सत्र में न केवल गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई, बल्कि मजाकिया लहजे में नेताओं के बीच हंसी-मजाक भी देखने को मिला, जिसने सदन के वातावरण को हल्का और खुशनुमा बना दिया।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: