Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDHAN SABHA LIVE : 805 करोड़ के अनुपूरक बजट पर होगी विस्तृत चर्चा, धान खरीदी और अन्य मुद्दों पर घिरेगी सरकार, देखें लाइव

CG VIDHAN SABHA LIVE: There will be detailed discussion on supplementary budget of Rs 805 crore, government will be surrounded on paddy procurement and other issues, watch live

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 17 दिसंबर को दूसरा दिन है। पहले दिन सरकार ने अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। जिस पर आ सदन में चर्चा की जाएगी। वहीं विपक्ष इस पर जमकर हंगामा कर सकता है। विपक्ष की सरकार को धान खरीदी समेत अन्‍य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है।

सरकार ने पहले दिन 805 करोड़ से ज्‍यादा का अनुपूरक बजट पेश किया है। इसमें प्रमुख 200 करोड़ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और विमान कंपनियों के घाटे की भरपाई के लिए 25 करोड़ मांगे गए हैं। इसी तरह अन्‍य योजनाओं के लिए बजट मांगा गया है। इस पर आज चर्चा के बाद इसे पास कर दिया जाएगा।

शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन मंत्री केदार कश्यप, राम विचार नेताम पटल पर पत्र रखेंगे। सदन में आज दो ध्यानआकर्षण लाए जाएंगे। द्वितीय अनुपूरक अनुमान की अनुदान मांगों पर विस्‍तार से चर्चा की जाएगी। वहीं विपक्ष ने भी अपनी तैयारी कर ली है। विपक्ष के द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है।

पहले दिन सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट –

विष्‍णुदेव साय सरकार ने 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पहले दिन पेश किया। इस बजट पर आज विस्‍तार से चर्चा होगी। ये बजट राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, नगरीय निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन क्षेत्रों में कई विकास कार्य करने के लिए मांगा है। इसमें 250 करोड़ एनआरएलएम, शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 200 करोड़, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना 100 करोड़, पर्यटन क्षेत्रों में विकास कार्य 97.50 करोड़ मांगे हैं। कामर्शियल विमानों के सुचारू संचालन व उड़ान व्यय लागत घाटे की भरपाई 25 करोड़ की मांग।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: