Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO : दिल्ली चुनाव परिणाम पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जनता को दी बधाई, कहा – ‘मोदी की गारंटी’ की हुई ऐतिहासिक जीत

CG VIDEO: Deputy Chief Minister Arun Sao congratulated the public on the Delhi election results, said – ‘Modi’s guarantee’ is a historic victory.

रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह “मोदी की गारंटी” की जीत है, जिस पर देश की जनता ने एक बार फिर मुहर लगा दी है।

भ्रष्टाचारियों को जनता ने दिखाया आईना

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है। खासकर शराब घोटाले और अन्य अनियमितताओं में लिप्त नेताओं को जनता ने सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने ईमानदारी का दावा किया था, वही भ्रष्टाचार में डूबी निकली और जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक जनता का भाजपा पर विश्वास

अरुण साव ने कहा कि दिल्ली के नतीजे यह साबित करते हैं कि देश की जनता विकास और सुशासन चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार को भारी समर्थन मिला है।

भाजपा सरकार करेगी जनता के हर वादे को पूरा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हर वादा पूरा किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली की जनता को एक बार फिर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Share This: