CG VIDEO BREAKING : कांग्रेस के महामंत्रियों और उपाध्यक्ष के प्रभार रहेंगे यथावत, मरकाम का शैलजा के आदेश को मानने से किया इंकार ..

Date:

CG VIDEO BREAKING: The charge of Congress general ministers and vice president will remain unchanged, Markam refused to obey Selja’s order ..

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्रियों और उपाध्यक्ष के प्रभार यथावत रहेंगे। बताया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि समय-समय पर पदाधिकारियों के कार्य विभाजन होते रहते हैं। जो पूर्व में पदाधिकारियों के प्रभार बदले गए थे वो प्रभावशील रहेंगे। आगामी आदेश तक काम करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश प्रभारी शैलेजा के हवाले से जारी एक पत्र में रवि घोष को संगठन-प्रशासन की जिम्मेदारी फिर से सौंपने की बात कही गई थी। उन्होंने पत्र में मरकाम की नियुक्तियों को निरस्त करने के आदेश दिए थे। लेकिन मरकाम ने इससे इंकार किया है और साफ तौर पर कहा है कि महामंत्री प्रशासन और संगठन का काम अरूण सिसोदिया देखेंगे। अमरजीत चावला के पास रायपुर शहर और अन्य प्रभार भी रहेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related