Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO BREAKING : दिल्ली से लौटे सीएम साय, मंत्रीमंडल गठन परे बोले – नए और पुराने दोनों चेहरे होंगे ..

CG VIDEO BREAKING: CM Sai returned from Delhi, said beyond cabinet formation – there will be both new and old faces..

रायपुर। सीएम विष्णु देवसाय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा दिल्ली से रायपुर लौट आये है। माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की है, कुछ चर्चाएं हुई हैं बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा। नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।”

कल साय ने दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की। जेपी नड्डा के आवास पर बड़ी बैठक भी हुई। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। बैठक में तीन राज्यों में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मंथन किया गया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: