Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO BREAKING : साधराम यादव की हत्या पर एक्शन, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, फिर चर्चा में कवर्धा

CG VIDEO BREAKING: Action on the murder of Sadhram Yadav, bulldozer fired on the house of the accused, Kawardha in discussion again

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई हैं। कवर्धा जिले के ग्राम लालपुर कला में साधराम यादव की हत्या के आरोपित के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है।

बता दे कि ग्राम लालपुर कला में 21 जनवरी को साधराम यादव (50) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। साधराम यादव की हत्या 05 विशेष समुदाय के लड़को ने मिलकर की थी। हत्याकांड की तुलना उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड से की गई। वही, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

अब प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया है। वही गृहमंत्री विजय शर्मा के क्षेत्र में इस तरह के एक्शन के बाद अपराधों पर लगाम लगने की संभावना हैं।

वही, इसके पहले कवर्धा भगवा झंडा विवाद के कारण भी साम्प्रदायिक हिंसा से चर्चित रहा है। अभी यह इलाका राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा का विधानसभा क्षेत्र है।

Share This: