Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO BREAKING : 2 टॉप कमांडर सहित 31 नक्सली ढेर, माओवादियों की लाश लेकर जवानों के लौटने का सिलसिला शुरू ..

CG VIDEO BREAKING: 31 Naxalites including 2 top commanders killed, process of return of soldiers with bodies of Maoists begins..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए, जिनमें दो टॉप कमांडर कमलेश उर्फ आरके और नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल हैं।

कमलेश उर्फ आरके की महत्वपूर्ण भूमिका –

कमलेश दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था और पांच राज्यों में मोस्ट वांटेड था। वह स्पेशल जोनल कमेटी मेम्बर और प्रवक्ता था। कमलेश नार्थ बस्तर, नालगोंडा डिवीजन, ओडिश बॉर्डर और मानपुर इलाके में सक्रिय था। वह सिविल आईटीआई का छात्र रहा है।

नीति उर्फ उर्मिला की भूमिका –

नीति उर्फ उर्मिला बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके की रहने वाली थी।

मुठभेड़ के बाद बरामद हुए हथियार –

इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से LMG, AK47, SLR, INSOS, और 303 जैसे हथियार बरामद किए हैं।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: