Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO : स्ट्रांग रूम के बाहर ही जमा ली महफिल, चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारीयों का वीडियो वायरल

CG VIDEO: A gathering took place outside the strong room, video of policemen and employees deployed on election duty went viral

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। इस बीच आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के कोनी में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसवालों और कर्मचारियों को जुआ खेलते देखा गया। उनके हाथों में पैसों की मोटी गड्डी देखी जा सकती है।

स्ट्रांग रूम के बाहर ही जमा ली महफिल –

दरअसल, कोनी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्वाचन आयोग द्वारा स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां तीसरे चरण की वोटिंग के लिए कर्मियों को सामग्री देने के लिए बुलाया गया था जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। हद तो तब पार हुई जब स्ट्रांग रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में जुआ खेलने बैठ गए। इनके साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी जुआ खेलने लगे जिसका वीडियो बनाकर किसी ने हर जगह वायरल कर दिया।

अधिकारी का इंतजार कर रहे थे कर्मचारी –

ऐसा बताया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम में कर्मचारी और पुलिसकर्मी पहुंच गए थे लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस दौरान टाइम पास के लिए पुलिसकर्मी जुए के दांव लगाने लगे और महफिल जमा ली। इस दौरान अफसरों की नजर भी जुआरी पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ी लेकिन मोबाइल के कैमरे में जुआ खेलते पुलिसकर्मी कैद हो गए। वीडियो के वायरल होते ही एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल को सस्पेंड कर दिया है।

 

 

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: