Trending Nowशहर एवं राज्य

CG UNNATURAL SEX WITH WIFE : नई दुल्हन के साथ अननैचुरल सेक्स, 3 महीने तक चुप रही महिला, तबीयत बिगड़ने पर खुलासा ..

CG UNNATURAL SEX WITH WIFE: Unnatural sex with new bride, woman remained silent for 3 months, revealed after her health deteriorated..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक पति की शर्मनाक करतूत सामने आई है। आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद से अननैचुरल सेक्स करता रहा। जब पीड़ित पत्नी पति की हरकतों से परेशान होकर बीमार पड़ गई, तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, पीड़िता की शादी आज से तीन महीने पहले हुई थी। शादी के बाद से आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ अननैचुरल संबंध बनाता था। पत्नी जब इस बात का विरोध करती तो वो उसे छोड़ देने की धमकी देता था। पीड़िता लोकलाज के भय से इसकी शिकायत किसी से नहीं की और ऐसे ही पति की वहशीपन को सहती रही।

पति पर FIR हुआ दर्ज –

पति लगातार अपनी पत्नी के साथ शर्मनाक कृत्य को अंजाम देता रहा। इसी बीच पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। परिजन जब उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ। मायके वालों ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ 377 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: