CG TRANSFER : बिलासपुर में TI व ASI समेत कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, आदेश जारी
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियोंं का ट्रांसफर हुआ है। जहां टीआई, एएसआई समेत 18 पोलिसकर्मियों को एक साथ बदला गया यही। बता दें कि बिलासपुर SSP के द्वारा 1 टीआई (TI), और 1 एएसआई (ASI) 2 प्रधान आरक्षक और 14 आरक्षक का एक साथ तबादला किया गया है। जिसमें एक महिला आरक्षक भी शामिल है।
निरीक्षक अशोक द्विवेदी को रक्षित केंद्र से थाना यातायात भेजा गया है, तो वही ASI भरत लाल राठौर को रक्षित केंद्र से थाना कोनी भेजा गया है। महिला आरक्षक नीता यादव को थाना मस्तूरी से थाना पचपेड़ी भेजा गया है।
देखे आदेश…