CG TRANSFER ORDER AMENDMENT : कुछ घंटों में राज्य सरकार ने क्यों बदला IAS तबादला आदेश .. ? 2 अधिकारियों की अदला बदली ..

CG TRANSFER ORDER AMENDMENT: Why did the state government change the IAS transfer order in a few hours? Exchange of 2 officers..
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज देर शाम चार आईएएस अधिकारियों के लिए तबादला का आदेश जारी किया था। अब इस आदेश को बदलते हुए विभाग द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है। पूर्व में जारी आदेश में आईएएस जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर आयुक्त बनाया गया था, जिसे बदलकर आयुक्त उच्च शिक्षा कर दिया गया है। वहीं रायपुर आयुक्त महादेव कावरे को बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 28.08.2024 द्वारा जनक प्रसाद पाठक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (2007) को आयुक्त बिलासपुर संभाग, बिलासपुर पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए राज्य शासन एतदृद्वारा पाठक को आयुक्त, उच्च शिक्षा के पद पर पदस्थ करता है। महादेव कावरे, भा.प्र.से. (2008), आयुक्त रायपुर संभाग, रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त बिलासपुर संभाग, बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।