CG TRANSFER BREAKING : 22 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का तबादला

Date:

CG TRANSFER BREAKING: Transfer of 22 constables and head constables

जशपुरनगर। पुलिस कप्तान शशि मोहन सिंह ने थाना और चौकी प्रभारियों के प्रभार मे फेर बदल करने के बाद, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की पदस्थापना मे बड़ा बदलाव किया है। एसपी कार्यालय से जारी किये गए इस आदेश से 3 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षक प्रभावित हुए हैँ।

जारी आदेश के अनुसार प्रधान आरक्षक विजय खुटे को लोदाम से सन्ना,प्रदीप लकड़ा को सन्ना से नक्सल सेल,रटनेश यदु को रक्षित लाइन (नक्सल सेल) से लोदाम, आरक्षक शिव कुमार राम को तपकरा से जशपुर,धीरेन्द्र मधुकर को जशपुर से तपकरा,नंदलाल यादव (सायबर सेल) को जशपुर से कुनकुरी,मनोज जांगड़े को मनोरा से सन्ना,परशुराम को सन्ना से करडेगा,

शैलेन्द्र सिंह को पत्थलगांव से रक्षित लाइन,रोशन कुमार को रक्षित लाइन जशपुर से मनोरा,प्रमोद रोतिया कुनकुरी से रक्षित लाइन जशपुर,पूनम लाल यादव कुनकुरी से रक्षित लाइन जशपुर,अनिल करकेट्टा रक्षित लाइन से पत्थलगांव, देवनारायण राम रक्षित केंद्र से कुनकुरी, सतीश खलखो रक्षित लाइन से कुनकुरी,दीपक टोप्पो सन्ना से कोतबा,दिलीप कुमार भगत एसडीओपी कार्यालय कुनकुरी से कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक, कांसाबेल,सुरेश मिंज दूल्दुला से तुमला,सोनू सिंह कोल्हेझरिया से तुमला,सुभाष साय पैंकरा नारायणपुर से लोदाम,जय प्रताप एक्का नारायणपुर से कोलेझरिया,हरिहर यादव लोदाम से नारायणपुर पदस्थ किया गया है।

उल्लेखनीय है इससे पहले एसपी सिंह ने जिले के थाना प्रभारी सहित निरक्षक और उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के प्रभार मे फेर बदल किया था। लोक सभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही, एसपी की इस सर्जरी को पुलिस विभाग को चुस्त -दुरुस्त करने से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद 12 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज मध्यान...

CG Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

CG Teacher Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय...

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...