Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRANSFER BREAKING : बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी की छुट्टी, इस जिले में भी बड़ा बदलाव ..

CG TRANSFER BREAKING: Balodabazar Collector and SP leave, big change in this district too..

रायपुर। देर रात सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार के एसपी-कलेक्टर दोनों की छुट्टी कर दी। बलौदाबाजार के साथ-साथ सरगुजा के भी पुलिस कप्तान बदले गये हैं। बलौदाबाजार में हुई हिंसा की गाज एसपी सदानंद कुमार पर गिरी है। 2010 बैच के IPS सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय में AIG बनाया गया है। वहीं 2012 बैच के IPS विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार का नया एसपी बनाया गया है। विजय अग्रवाल बेहद सुलझे हुए अफसर माने जाते हैं।

जशपुर और जांजगीर की पुलिस कप्तानी कर चुके विजय अग्रवाल अभी सरगुजा के एसपी थे। उन्हें अब बलौदाबाजार की कप्तानी दी गयी है। ये उनका चौथा जिला है। संवेदनशील जिलों में उनके काम करने के अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें बलौदाबाजार की जिम्मेदारी दी है। वहीं 2018 बैच के IPS योगेश पटेल अब सरगुजा के नये एसपी होंगे। योगेश पटेल अभी माना रायपुर के कमांडेंट थे। उन्हें अंबिकापुर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी मिली है।

बलौदाबाजार कलेक्टर की छुट्टी –

बलौदाबाजार में सोमवार की शाम हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के एल चौहान को भी पुलिस ने हटा दिया है। उन्हें मंत्रालय बुला लिया गया है। उन्हें किसी तरह की कोई विभाग नहीं दिया गया है। वहीं 2011 बैच के IAS दीपक सोनी को बलौदाबाजार का नया कलेक्टर बनाया गया है। वो अभी रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं थे।

Share This: