chhattisagrhTrending Now

CG TRAIN CANCELLED: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, दर्जन भर से ज्यादा ट्रेन हुई कैंसिल

CG TRAIN CANCELLED: रायपुर। अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और हाल-फिलहाल में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से एक साथ 26 ट्रेनें प्रभावित होंगी।त्योहारों के मद्देनजर इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों से प्रभावित होने से प्रदेश के यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी उठानी पड़ेगी।

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की किरोड़ीमल नगर स्टेशन में नॉन इंटरकनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें 22 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल है। इसके अलावा 2 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही 3 ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त होंगी। रेलवे ने बताया कि ये गाड़ियां 24 से 29 अगस्त तक अलग- अलग दिनों में प्रभावित ट्रेनें रहेंगी।

Share This: