CG TRAIN CANCELED : रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग बदले गए – जानें पूरी सूची

CG TRAIN CANCELED: Many trains passing through Raipur-Bilaspur canceled, routes of some changed – know the full list
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे ने रायपुर और बिलासपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को तकनीकी और अधोसंरचना कार्यों के कारण रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
SECR ज़ोन के अंतर्गत निपनिया यार्ड ईस्ट एंड में रिलिविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग और गामहारीया-सीनी सेक्शन में टीआरटी मशीन द्वारा पटरियों की मरम्मत कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें –
1. 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर – 21 मई 2025
2. 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर – 21 मई 2025
3. 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर – 22 मई 2025
4. 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर – 22 मई 2025
5. 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस – 21, 24, 28, 31 मई व 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून 2025
6. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस – 21 मई, 04, 11, 18, 25 जून 2025
7. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस – 22 मई, 05, 12, 19, 26 जून 2025
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
1. 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – 20, 27 मई एवं 03, 10, 17, 24 जून 2025 को
• नया मार्ग: कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–ईब
2. 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस – 22 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून 2025 को
• नया मार्ग: ईब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक
3. 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस – 20, 27 मई एवं 03, 10, 17, 24 जून 2025 को
• नया मार्ग: कान्ड्रा–सीनी (टाटानगर छोड़कर)
4. 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस – 24, 31 मई एवं 07, 14, 21, 28 जून 2025 को
• नया मार्ग: सीनी–कान्ड्रा (टाटानगर छोड़कर)
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर की स्थिति की जांच अवश्य कर लें और योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें।