chhattisagrhTrending Now

CG Suicide News : फांसी पर लटकी मिली महिला की लाश, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

CG Suicide News :  बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शादीशुदा महिला की घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है. मृतिका और उसके पति के बीच दूसरी महिला से अफेयर को लेकर घर पर झगड़ा होता था. संबंधित थाने और परिवार परामर्श केंद्र भी मामला पहुंचा, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरा मामला भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का है.

CG Suicide News: जानकारी के मुताबिक, पति दीपक दुबे और उनकी पत्नी भारती दुबे के बीच दूसरी महिला से अफेयर को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था. जिसकी सूचना मृत महिला ने शहर थाने में भी दी थी, हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बलौदाबाजार के परिवार परामर्श केंद्र में भी दोनों का मामला चला था, लेकिन सामंजस्य नहीं बैठ पाया था. बताया जा रहा है कि मृतिका व परिवार जन पति दीपक दुबे को बहुत समझाने का प्रयास कर रहे थे. इसके बावजूद पति अपनी हरकतों से बाज नही आया, जिसकी वजह से मृतिका मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हो चुकी थी और विवाद गहराता चला गया. फिलहाल यह घटना हत्या या आत्महत्या है, यह तो भाटापारा शहर पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.

कारणों का पता लगाने जुटी पुलिस
भाटापारा शहर थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि घटना हुई है. मृतिका का उसके बेडरूम के पंखे से लटकती लाश मिली है. घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चलेगा.

 

Share This: