chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG STUDENT SUICIDE : मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र ने की आत्महत्या

CG STUDENT SUICIDE: MBBS student commits suicide in medical college

कोरबा। कोरबा मेडिकल कॉलेज से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय छात्र हिमांशु कश्यप, निवासी बिलासपुर, ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में सनसनी फैल गई और छात्र-छात्राओं के बीच गमगीन माहौल है।

जानकारी के मुताबिक हिमांशु अपने साथी छात्र पुष्प राज के साथ हॉस्टल के कमरा नंबर A/13 में रह रहा था। शनिवार को उसकी फॉलोलॉजी विषय की परीक्षा दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक निर्धारित थी। लेकिन परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही उसने यह कदम उठा लिया। जब वह परीक्षा में अनुपस्थित रहा, तो खोजबीन की गई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने पर हिमांशु का शव एंगल से लटकता मिला।

बताया जा रहा है कि घटना से पहले वह मेडिकल कॉलेज से बाहर गया और पास की दुकान से रस्सी खरीदी थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी यह भी मिली है कि हिमांशु एक साल से पढ़ाई में बैकलॉग कर रहा था और वर्तमान में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की परीक्षा दे रहा था।

घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जिला मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि मृतक तीन पेपर दे चुका था और रविवार को चौथा पेपर था। लेकिन परीक्षा में अनुपस्थित रहने के बाद ही उसकी खोजबीन की गई और यह दुखद घटना सामने आई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं हॉस्टल में रह रहे करीब 150 छात्रों के बीच गमगीन माहौल है।

Share This: