Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SEX RACKET BREAKING : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवतियों के संदिग्ध हालत में मिले 8 युवक, महादेव ऑनलाइन सट्टा भी हो रहा था ऑपरेट

CG SEX RACKET BREAKING: Sex racket busted, 8 youths found in suspicious condition of 5 girls, Mahadev online betting was also being operated.

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से तड़ीपार नियाज सिद्दकी को मध्य प्रदेश खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नियाज यहां से खरोगन पहुंचा और महादेव ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट करते हुए सेक्स रैकेट भी चला रहा था। खरगोन पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 13 महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया है।

खरगोन पुलिस ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चमेली की बाड़ी में मंगलवार रात 8.30 बजे दबिश देकर अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट पकड़ा है। टीआई बीएल मंडलोई की अगुआई में पुलिस टीम ने एक किराए के मकान में दबिश दी। यहां भिलाई की 5 युवतियों के साथ 8 युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। इसमें एक किशोरी पश्चिम बंगाल की है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।

नियाज सिद्दकी समेत छत्तीसगढ़ के 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों में भिलाई छावनी निवासी मनीष सिंह राजपूत पिता अशोक राजपूत, जगदीश प्रसाद पिता गोविंद प्रसाद नामदेव, राजेश पिता झूरी, दुर्ग निवासी जितेन्द्र पिता नरेश चौहान, ओम प्रकाश पिता प्रभुचंद, बोरसी निवासी राधेलाल पिता गोपीलाल और खरगोन निवासी अमित पिता हरीश शामिल हैं।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: