SATTA BAZAR : छत्तीसगढ़ में किसको मिलेगी सत्ता की चाबी ? क्या कहता है सट्टा बाजार ..
CG SATTA BAZAR: Who will get the keys to power in Chhattisgarh? What does the betting market say?
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के नतीजों का इंतजार है लेकिन इससे पहले अटकलों का दौर भी जारी है। आज तेलंगाना में मतदान हो रहा हैं और आज ही शाम 5 बजे के बाद सभी 4 राज्यों के एक्जिट पोल भी जारी कर दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में नतीजों से पहले एक बार फिर सट्टा मार्केट से नया अपडेट सामने आया है। वही, सट्टा बाजार के जानकारों ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में किस पार्टी का पलड़ा भारी है ?
बता दें कि प्रदेश की 90 सीटों पर 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हो चुकी है। 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे, आज एक्जिट पोल भी जारी होगा। यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। सट्टा बाजार के जानकारों ने बताया है कि सट्टा मार्केट के मुताबिक, कांग्रेस बढ़त में है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे है।
सट्टा बाजार में नजर रखने वाले एक युवक ने बताया कि अभी के आंकलन के हिसाब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस रिपीट हो रही है। उन्होंने बताया कि साढ़े चार सौ-पांच सौ सालों से यह बाजार है। बाजार के अनुमानों में लोगों का विश्वास है।
इससे पहले क्या था अनुमान?
इससे पहले भी सट्टा बाजार ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आगे होने की बात कही थी। सट्टा बाजार ने कांग्रेस को 52 से 55 सीट और भाजपा को 35 से 38 सीट मिलने का अनुमान जताया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में जो भी पार्टी 90 में से 45 से अधिक सीट लाएगी, उसे सत्ता की चाबी मिलना तय है। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस को 52 से 55 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है, जिससे उसकी सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है।
नोट – खबर चालीसा सट्टा और सट्टा बाजार के अनुमान का समर्थन नहीं करता।