CG Road Accident : तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, 1 की मौत, दूसरा घायल

Date:

दंतेवाड़ा( dantewada) जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. किरंदुल से लौह अयस्क लेकर रायपुर जा रहे दस चक्का ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया।

गंभीर हालत में दोनों को अपोलो अस्पताल( hospita) पहुंचाया गया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।बचेली थाना क्षेत्र की सिम्प्लेक्स नाले की घटना है।

प्रदेश में अब तक 2773 लोगों की मौत( death) 

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

943 सड़क दुर्घटनाएं ( road accident) 

अकेले जून महीने में ही इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 455 लोगों ने दम तोड़ दिया और 867 व्यक्ति घायल हुए। ये आंकड़े भी जून 2020 के आंकड़ों से ज्यादा हैं। इस साल सिर्फ जून महीने में सड़क दुर्घटना से मौत के मामले में 17 प्रतिशत एवं घायलों के मामले में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं प्रदेश में दो पहिया चलाने वालों ने इन 6 महीनों के दौरान सबसे ज्यादा जान गंवाई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

T20 World Cup 2026: भारत न आने पर बांग्लादेश बाहर! ICC ने दिया एक दिन का अल्टीमेटम

T20 World Cup 2026: नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम...