CG RESULT BREAKING : पीईटी और पीपीएचटी का परिणाम जारी, पलक और कुलदीप ने किया टॉप, ऐसे चेक करिए रिजल्ट

Date:

PET and PPHT results released, Palak and Kuldeep top, check results like this

रायपुर। व्यापम के परीक्षा परिणाम से जुड़ी एक बड़ी खबर है। पीईटी और पीपीएचटी का परिणाम जारी कर दिया गया है। पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल और पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने टॉप किया है। 22 मई को दो पालियों में हुई प्री परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। पीईटी में 12 हजार 490 और पीपीएचटी में 22 हजार 354 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने परिणाम जारी किया है।

इस लिंक के आधार पर परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।

पीपीएचटी के रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक को खोलकर अपना रोल नंबर डालें –

https://cgvyapam.cgstate.gov.in/Vyapam_results_app/ppht22_input.jsp

वहीं PET के लिए इस लिंक को खोलकर अपना रोल नंबर डालें –

https://cgvyapam.cgstate.gov.in

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related