CG RAID BREAKING : बस्तर के बड़े बिल्डर के ठिकानों पर IT की रेड, टैक्स चोरी की जांच से व्यापारियों में हड़कंप!

Date:

CG RAID BREAKING: IT raids on the premises of a big builder of Bastar, investigation into tax evasion creates panic among traders!

जगदलपुर। बस्तर के मशहूर बिल्डर श्याम सोमानी के घर और दफ्तर में मंगलवार सुबह इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम ने छापेमारी की। रायपुर से पहुंची IT टीम ने उनके जगदलपुर स्थित निवास और कार्यालय में दबिश दी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायत के बाद की गई है।

IT विभाग के करीब 10 से 12 अधिकारियों की टीम सुबह से ही दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों ने सोमानी के व्यापारिक लेन-देन और वित्तीय दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि, अब तक IT विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार, श्याम सोमानी पर कर चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। उनके विभिन्न प्रोजेक्ट्स और व्यापारिक सौदों में कथित अनियमितताओं की जानकारी IT विभाग को मिली थी। इसी के आधार पर टीम ने एक साथ उनके निवास और कार्यालय में छापेमारी की।

व्यापार जगत में हलचल

इस छापेमारी के बाद बस्तर के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है। कई अन्य व्यवसायियों ने भी अपने दस्तावेजों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। IT विभाग की इस कार्रवाई को सरकार की कर चोरी के खिलाफ सख्त नीति के रूप में देखा जा रहा है।

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...