CG RAID BREAKING : VIP रोड होटल में ED की रेड, हिरासत में लिया गया लंबे समय से छिप रहा प्रदेश का बड़ा कारोबारी …

CG RAID BREAKING: ED’s raid in VIP Road Hotel, detained a big businessman of the state hiding for a long time …
रायपुर। राजधानी रायपुर से ED कार्यवाही की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। बीती रात ईडी के अफसरों ने राजधानी के एक होटल से रियल स्टेट और शराब कारोबार से जुड़े बिजनेस मैन व एक अन्य होटल मैनेजर को हिरासत में लिया। यह मैनेजर VIP रोड स्थित होटल में काम करता हैं।
आपको बता दें कि ईडी के द्वारा यह कार्यवाही आज तड़के सुबह की गई है। दोनों को आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्र बता रहे हैं कि हिरासत में लिया गया कारोबारी बिना किसी वैध दस्तावेज के VIP रोड स्थित एक होटल में लंबे समय से रह रहा था।
वहीं आज सुबह-सुबह ईडी टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ वीआईपी रोड स्थित होटल में रेड की कार्यवाही की जिसके बाद सो रहे कारोबारी को ED ने चैन की नींद से जगा कर हिरासत में लिया। बिना किसी वैध दस्तावेज के कारोबारी को पनाह देने वाले होटल मैनेजर को भी ईडी ने हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा।