Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID BREAKING : शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा के ठिकानों पर छापा

CG RAID BREAKING: ED’s big action in liquor scam, raid on the premises of Sushil Ojha, close to former minister Kawasi Lakhma.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबी कांग्रेस नेता सुशील ओझा के ठिकानों पर दबिश दी।

रायपुर, सुकमा और चौबे कॉलोनी में छापे –

रायपुर के धरमपुरा इलाके और चौबे कॉलोनी में कवासी लखमा के करीबी नेताओं के घर ईडी की टीम जांच कर रही है। सुकमा में हरीश कवासी (पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे) के शासकीय आवास पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा, नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी छापेमारी की गई।

सूत्रों के अनुसार, 10 से ज्यादा अधिकारी 5 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया।

शराब घोटाले से जुड़ा मामला –

ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़ी है। ईडी को संदेह है कि इस घोटाले में सरकारी तंत्र और प्रभावशाली नेताओं की मिलीभगत हो सकती है।

दस्तावेजों की जांच और पूछताछ जारी –

अधिकारियों ने तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक डिटेल्स और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।

राजनीतिक बयानबाजी शुरू –

इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया, जबकि भाजपा ने इसे कानून के दायरे में की जा रही जांच करार दिया है।

जांच का दायरा बढ़ने की संभावना –

सूत्रों का कहना है कि ईडी की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है और कई अन्य प्रभावशाली लोगों पर शिकंजा कसा जा सकता है।

इस मामले से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें।

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: