CG RAID BREAKING : 2 पूर्व मंत्रियों के करीबियों के ठिकानों पर ED का छापा .. दस्तावेज खंगाल रही टीम, मचा हड़कंप
CG RAID BREAKING: ED raids the residences of people close to 2 former ministers.. Team scanning the documents, created panic
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर छत्तीसगढ़ में ED सक्रिय हो गई है। कोरबा में ED ने दबी दी, जहां पर कांग्रेस नेता पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के रिश्तेदार जेपी अग्रवाल के घर छापा पड़ा है।
बता दे कि सुबह से ही ED छापेमारी की कार्यवाही जारी है। महादेव सट्टा ऐप और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में छापा मारा गया हैं।
इसके साथ ही बालोद में भी ED की टीम पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पियूष सोनी के डौंडी निवास पर पहुंच गई है। वही दोनों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहें हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि पियूष सोनी को हिरासत में लिया गया है और ED कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दे कि कोरिया- बैकुंठपुर में भी ED की टीम पहुंची हैं, जहां पूर्व जनपद CEO राधेश्याम मिरझा से पूछताछ कर रही है और रायपुर में वॉलफोर्ट सिटी और पचपेड़ी नाका इलाके में ईडी की टीम पहुंची है।