Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID BREAKING : कारोबारी के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी टीम का छापा

CG RAID BREAKING: Central GST team raids businessmen’s premises

महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सेंट्रल जीएसटी टीम ने बुधवार की सुबह एक गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। छापेमारी की कार्रवाई कारोबारी स्‍थल, गोदाम व घर में की गई है। टीम ने गुटखा कारोबारी के ठिकानों से गुटखा बनाने की मशीन समेत 11 बोरी गुटखा जब्त की है। सेंट्रल जीएसटी की टी के करीब दर्जनभर अधिकारी दो इनोवा और एक स्‍कार्पियो से महासमुंद पहुंची।

Share This: