CG RAID BREAKING : ACB का एक्शन जारी, आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के सरकारी बंगले में छापा

CG RAID BREAKING: ACB action continues, raid in the government bungalow of the Assistant Commissioner of Excise Department
कोरबा। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है। दो वाहन में 9 सदस्य तड़के सुबह सहायक आयुक्त के सरकारी घर पर पहुंचे। टीम घर के अंदर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है। घर के बाहर पुलिस के जवान को तैनात किया गया है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।