CG PROPERTY REGISTRATION CHANGES : छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री से जुड़े 10 बड़े बदलाव लागू, मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी

CG PROPERTY REGISTRATION CHANGES : 10 major changes related to land registration implemented in Chhattisgarh, Minister OP Choudhary gave information
रायपुर, 29 अप्रैल 2025। CG PROPERTY REGISTRATION CHANGES छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पारदर्शी, आसान और तकनीकी रूप से आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को पंजीयन विभाग के मंत्री ओपी चौधरी ने विभागीय समीक्षा बैठक के बाद इस संबंध में 10 बड़े बदलावों की घोषणा की। मंत्री ने यह भी बताया कि पंजीयन विभाग ने वित्तीय वर्ष में 2,979 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है और जल्द ही विभाग में 85 नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जानिए क्या हैं ये 10 बड़े बदलाव –
1. आधार लिंक और बायोमेट्रिक शिनाख्त
CG PROPERTY REGISTRATION CHANGES अब रजिस्ट्री के दौरान पक्षकार की पहचान दो गवाहों की बजाय आधार लिंक बायोमेट्रिक सिस्टम से की जाएगी। इससे फर्जीवाड़े और जाली पहचान के मामलों में रोक लगेगी।
2. ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड
अब खरीदार खसरा नंबर के जरिए जमीन की पुरानी रजिस्ट्री की जानकारी ऑनलाइन सर्च कर सकेंगे और उसकी कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे। इससे रजिस्ट्री ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
3. ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र
CG PROPERTY REGISTRATION CHANGES जमीन पर लोन, बंधक या अन्य भार की जानकारी ऑनलाइन सर्च कर भारमुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। इससे खरीदार धोखाधड़ी से बच सकेंगे।
4. कैशलेस पेमेंट सिस्टम
अब स्टांप और पंजीयन शुल्क का भुगतान UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा। एकीकृत सिस्टम से दोनों शुल्क एक साथ जमा होंगे।
5. वॉट्सऐप नोटिफिकेशन सेवा
पक्षकारों को स्लॉट बुकिंग, रजिस्ट्री स्टेटस और पूर्णता की जानकारी अब वॉट्सऐप मैसेज के जरिए मिलेगी।
6. डिजी-लॉकर इंटीग्रेशन
CG PROPERTY REGISTRATION CHANGES अब रजिस्ट्री दस्तावेज को भारत सरकार के डिजी-लॉकर में स्टोर किया जा सकेगा, जिससे दस्तावेजों की नकल आसानी से कहीं से भी प्राप्त की जा सकेगी।
7. ऑटो डीड जनरेशन और पेपरलेस प्रोसेस
अब डीड राइटर और स्टांप वेंडर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कंप्यूटर में विवरण भरते ही दस्तावेज स्वतः तैयार होकर ऑनलाइन प्रस्तुत हो जाएगा।
8. डिजी-डॉक सेवा
CG PROPERTY REGISTRATION CHANGES अब लोग खुद ही अनुबंध, शपथ पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज तैयार कर सकेंगे। यह सेवा डिजिटल स्टांप सहित पेपरलेस प्रक्रिया पर आधारित होगी।
9. घर बैठे रजिस्ट्री सुविधा
अब घरों से ही पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। पारिवारिक दान, हक त्याग जैसी अर्जेंट मामलों में सिर्फ 500 रुपए शुल्क लगेगा।
10. खुद से नामांतरण सुविधा
CG PROPERTY REGISTRATION CHANGES अब पंजीयन के साथ ही स्वतः नामांतरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग से इंटीग्रेशन किया गया है, जिससे 1-2 महीने लगने वाला काम तुरंत हो सकेगा।