chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG PRINCIPAL HARASSMENT CASE : ब्रेक में बुलाकर प्रिंसिपल करते हैं बैड-टच, स्कूल में छात्राओं से यौन उत्पीड़न, विरोध में स्कूल में ताला

CG PRINCIPAL HARASSMENT CASE : Principal calls students during break and touches them inappropriately, sexually harasses girl students in school, school locked in protest

गरियाबंद, 5 जुलाई 2025। CG PRINCIPAL HARASSMENT CASE छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल जीपी वर्मा पर यौन उत्पीड़न, अश्लील इशारे और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ छात्राओं और उनके परिजनों ने शनिवार सुबह स्कूल में ताला जड़ दिया और जमकर प्रदर्शन किया।

आरोपों में फंसे स्कूल प्रिंसिपल

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल वर्मा कई महीनों से ब्रेक टाइम में छात्राओं को अपने कक्ष में बुलाकर गलत तरीके से छूते, अश्लील इशारे करते, और व्यक्तिगत सवाल पूछकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते थे। जब लड़कियों ने विरोध किया तो चार छात्राओं को जानबूझकर फेल कर दिया गया। इसके अलावा सात अन्य छात्राओं ने भी प्राचार्य पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

मार्कशीट में की गई हेराफेरी की पुष्टि

CG PRINCIPAL HARASSMENT CASE छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने मार्कशीट में जानबूझकर हेराफेरी की। इसकी पुष्टि बाद में हुई जांच में भी हुई है। हालांकि, छात्राओं और अभिभावकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को सबूतों के साथ शिकायत देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

स्कूल में जड़ा गया ताला, पहुंचे अधिकारी

शनिवार सुबह गुस्साए छात्र-छात्राओं और परिजनों ने स्कूल गेट में ताला जड़कर प्रदर्शन शुरू किया। लगभग चार घंटे बाद तहसीलदार रमेश मेहता और BEO मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर ताला खुलवाया। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सोमवार तक प्रिंसिपल को पद से हटा दिया जाएगा।

पहले भी हुई थी शिकायत, फिर भी अनदेखी

CG PRINCIPAL HARASSMENT CASE शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदित सेन ने बताया कि मामले में पहले भी शिकायत की गई थी, जिसके आधार पर जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच में आरोप सही पाए गए, लेकिन प्रिंसिपल को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ा।

“डराने-धमकाने और छेड़छाड़ का शिकार हुए हम” – छात्राएं

एक छात्रा ने कहा, “प्रिंसिपल हमें गलत तरीके से टच करते हैं, अजीब इशारे करते हैं। विरोध करने पर परीक्षा में फेल कर देते हैं। अब उनके डर से स्कूल आना भी मुश्किल हो गया है।”

दूसरी छात्रा ने बताया, “बायोलॉजी क्लास में हमें बाकी छात्रों से अलग किया गया है। यह भेदभाव अब बर्दाश्त से बाहर है। नया प्रिंसिपल ही समाधान है।”

DEO का दावा: रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

CG PRINCIPAL HARASSMENT CASE जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने बताया कि, “तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्राचार्य को हटवा दिया गया है। पहले जांच में उन्होंने सहयोग नहीं किया। अब दोबारा जांच कराई जा रही है और सोमवार तक रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।”

प्रशासन ने छात्राओं की परीक्षा से संबंधित दस्तावेज और पंजी भी जब्त कर लिए हैं। परिजन और छात्राएं अब यह मांग कर रहे हैं कि प्रिंसिपल के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो और स्कूल का माहौल सुरक्षित बनाया जाए।

 

 

 

Share This: