CG NEWS : Pravasi Bharatiya Sammelan in Chhattisgarh, tender issued for selection of event agency
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन के लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इस संबंध में जनसंपर्क निदेशालय ने टेंडर जारी किया है।
निदेशालय ने बताया कि ऐसी कंपनियां जो इस क्षेत्र में अनुभव रखती हैं और जिनका रिकॉर्ड अच्छा है, वे अपनी ऑनलाइन बोली (टेंडर) GeM वेबसाइट के माध्यम से जमा कर सकती हैं। टेंडर दस्तावेज डाउनलोड करने और किसी भी प्रकार के संशोधन या बदलाव की जानकारी केवल GeM साइट पर ही उपलब्ध होगी।
प्री-बिड से जुड़े सवाल 2 दिसंबर 2025, शाम 6 बजे तक ईमेल के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। वहीं, टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025, दोपहर 3 बजे निर्धारित की गई है। टेक्निकल बिड उसी दिन शाम 4 बजे खोली जाएगी।
