CG PRAMOTION BREAKING : IAS सुबोध कुमार सिंह का प्रमोशन, केंद्र से मिली बड़ी जिम्मेदारी …
CG PRAMOTION BREAKING: Promotion of IAS Subodh Kumar Singh, big responsibility from the Center …
रायपुर। IAS सुबोध कुमार सिंह केंद्र में अब एडिश्नल सेकरेट्री फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यून होंगे। आज एपाइंटमेंट कमेटी आफ द कैबिनेट (ACC) ने सुबोध कुमार सिंह के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि उनका विभाग पूर्व की भांति नागरिक आपूर्ति विभाग ही रहेगा।1997 बैच के IAS सुबोध कुमार सिंह के अलावे कई अन्य IAS अधिकारियों को नयी पोस्टिंग मिली है।
इससे पहले अक्टूबर में ही केंद्र सरकार ने सुबोध सिंह के अलावे निहारिका बारिक को एडिश्नल सेकेट्री इम्पैनल किया था। तब ब वो नागरिक आपूर्ति विभाग में ज्वाइंट सेकरेट्री थे। अब उन्हें उसी विभाग में एडिश्नल सेकरेट्री प्रमोट किया गया है। आपको बता दें कि अभी निहारिका लंबी छुट्टी पर हैं।
छत्तीसगढ़ कैडर के 9 IAS एडिश्नल सेकरेट्री लेवल के अधिकारी हैं। अमित अग्रवाल (1993 बैच), विकासशील (1994 बैच), निधि छिब्बर 1995 बैच) ऋचा शर्मा (1995 बैच) मनोज पिंगुआ (1995 बैच), गौरव द्विवेदी (1995 बैच), मनिदंर कौर (1995 बैच) सुबोध सिंह (1997 बैच), निहारिका बारिक (1997 बैच)। एम गीता का निधन हो चुका है।