CG PRADHAN PATHAK PROMOTION : प्रधान पाठकों की पदोन्नति, 928 शिक्षकों को मिली राहत, आदेश जारी ..

CG PRADHAN PATHAK PROMOTION : Promotion of head teachers, relief to 928 teachers, order issued..
बिलासपुर। CG PRADHAN PATHAK PROMOTION छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बिलासपुर संभाग में प्रधान पाठकों की बहुप्रतीक्षित पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश 23 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद जारी किया गया, जिसमें शिक्षकों ने अपनी पसंद के स्कूलों का चयन किया था।
इस प्रक्रिया में कुल 928 शिक्षकों को प्रमोशन मिला है, जिसमें 320 नियमित प्रधान पाठक, 337 ई-संवर्ग प्रधान पाठक, 114 टी संवर्ग नियमित और 157 टी संवर्ग एलबी शामिल हैं। ई-संवर्ग के तहत प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक (एलबी) और शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित (एलबी) को पदोन्नति देकर पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक (एलबी) बनाया गया है।
CG PRADHAN PATHAK PROMOTION बिलासपुर संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी) आरपी आदित्य ने सभी पदोन्नत प्रधान पाठकों को 7 मई तक अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई शिक्षक पदोन्नति स्वीकार नहीं करता, तो उसे 10 दिवस के भीतर लिखित रूप से अस्वीकृति का निवेदन प्रस्तुत करना होगा।
इस पदोन्नति प्रक्रिया में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसके निरंतर प्रयासों का परिणाम अब सामने आया है। संगठन ने लंबे समय से पदोन्नति को लेकर ज्ञापन और संवाद के जरिए शासन से इस दिशा में कार्रवाई की मांग की थी।
CG PRADHAN PATHAK PROMOTION फेडरेशन के जांजगीर जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने सभी पदोन्नत प्रधान पाठकों को बधाई दी और कहा कि यह कदम न केवल शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।