Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POSTER WAR : भाजपा ने कांग्रेस पर किया हमला तेज, नया पोस्टर जारी

CG POSTER WAR: BJP intensifies attack on Congress, new poster released

रायपुर। रायपुर में कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जारी घमासान ने नए मोड़ ले लिए हैं। भाजपा ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब गुंडों का राज नहीं चलेगा और अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।

इस पोस्टर में भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार में गुंडा बदमाशों की फसल लगाई गई, लेकिन भूपेश सरकार ने उस फसल को काटना भूल गई, जबकि विष्णु सरकार अब उन फसलों की कटाई कर रही है।

यह पहली बार नहीं है जब भाजपा ने कांग्रेस पर पोस्टर के माध्यम से हमला किया है। इससे पहले भी भाजपा ने पोस्टर जारी कर कहा था कि प्रदेश में हो रही आपराधिक गतिविधियों में कांग्रेसियों का हाथ है, और कांग्रेसी संरक्षण में पल रहे गुंडे हो या शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले अपराधी, राज्य में अराजकता फैलाने वाले सभी दोषियों पर चलेगा विष्णु का सुदर्शन।

 

Share This: