Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLITICS : आज चंपारण में शाह

CG POLITICS: Shah in Champaran today

राजिम। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को चंपारण आने वाले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री माना एयरपोर्ट से बीएसएफ केहेलीकॉप्टर से नवागांव पहुचेंगे। नवागांव से सड़क मार्ग से शाह चंपारण प्रभु वल्लभाचार्य के दर्शन और पूजा के लिए रहे हैं। लगभग30 मिनट शाह चंपारण में बिताएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सोनल शाह भी साथ होंगी।

गृहमंत्री के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को बार्डर सिक्योरिटी फोर्स का हेलीकॉप्टर नवागांव के गौठान के बाजू में उप मण्डीप्रांगण में निर्मित हेलीपैड पर ट्रायल के लिए लैंड किया। महज पांच मिनट में वैरीफाई करके हेलीकॉप्टर फिर वापस उड़ान भर करकेगंतव्य की ओर रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा पांच लेयर में होगी जहां 600 जवान, 25 राजपत्रित अधिकारी तथा 6 आईपीएस की ड्यूटी उनके सुरक्षार्थ रखे गए हैं। ये सभी टीमें क्रमश बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग से रही हैं।

पहले भी अपनी माता जी के साथ चंपारण चुके हैं शाह

उल्लेखनीय है कि, गृह मंत्री शाह का चंपारण से पुराना नाता है। इसके पहले अमित शाह 2001 में अपनी माताजी को लेकरचम्पारण आए थे। जब वे गुजरात राज्य की राजनीति में थे तब वे राष्ट्रीय परिदृश्य से बाहर थे। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में जरूरस्टार प्रचारक के रूप में आने वाले थे सारी व्‍यवस्‍था भी हो चुकी थी, मंच तैयार था और पब्लिक भी चुकी थी पर ऐन वक्त में उनकाकार्यक्रम निरस्त हो गया था, तब चन्द्रशेखर साहू भाजपा के प्रत्याशी थे। पंचकोसी का प्रमुख होने के साथ ही चंपारण वल्लभाचार्य कीजन्मभूमि भी है जिनका संबंध गुजराती समाज से है। जिसके कारण बारहों महीने समाज की भीड़ यहां देखने को मिलती है।

Share This: