CG POLITICS: Radhika Kheda sent notice to Bhupesh-Baij with challenge
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भाजपा नेता राधिका खेड़ा में उनकी मां की कंपनी को लेकर आरोपों पर विवाद बढ़ता जा रहा है। राधिका ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और प्रवक्ता वंदना राजपूत को लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही बैज और पूर्व CM भूपेश बघेल को चैलेंज किया है। इसके अलावा उन्होंने महिला कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत को भी नोटिस दिया है। राधिका खेड़ा ने कांग्रेस को अपरिपक्व बताया है। और पीसीसी अध्यक्ष बैज को पूर्व सीएम बघेल की कठपुतली करार दिया है।
कांग्रेस ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण पर राधिका खेड़ा को बिल भुगतान का आरोप लगाया था। इस बात पर राधिका खेड़ा ने नोटिस में कांग्रेस के अनर्गल बयानों का प्रूफ मांगा है और कांग्रेस को 48 घंटों का अल्टिमेटम दिया है। राधिका खेड़ा ने कहा कि अगर कोई काम या मां के कंपनी का कोई काम का वर्क ऑर्डर और पेमेंट का ऑर्डर है तब उसे लेकर आएं।