Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG POLITICS : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई सियासत, राजनांदगांव और रायपुर के नेताओं में टिकट को लेकर खलबली

CG POLITICS: New politics in Chhattisgarh Congress, panic among leaders of Rajnandgaon and Raipur regarding ticket.

रायपुर। रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। राजनांदगांव और दुर्ग के नेताओं ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर टिकट मांगी है, जबकि पीसीसी के पूर्व महामंत्री कुतुबुद्दीन सोलंकी ने सचिन पायलट से मिलकर राजनांदगांव के नेता डॉ. अफताब आलम के लिए टिकट मांगी है।

डॉ. अफताब आलम ने कहा है कि यदि रायपुर के नेता राजनांदगांव में आकर चुनाव लड़ सकते हैं तो राजनांदगांव के नेताओं को भी रायपुर से टिकट मिलना चाहिए। दुर्ग के वोरा परिवार के सदस्य राजीव वोरा ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।

इस गुटबाजी के पीछे राजनांदगांव में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का इतिहास भी है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नेता गिरीश देवांगन को बाहरी बताकर कांग्रेस का एक बड़ा खेमा उनके लिए काम करने से इनकार कर दिया था।

अब यह देखना होगा कि कांग्रेस की यह गुटबाजी पार्टी को और कितने चुनावों तक महंगी पड़ने वाली है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: