chhattisagrhTrending Now

CG Politics: कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी विधायक दल और सांसदों की बैठक आज

CG Politics: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज दिनभर मैराथन बैठकें होगी। बैठक में पार्टी चुनाव प्रभारी नितिन नबीन विधायक दल समेत सांसदों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। कोर कमेटी और क्लस्टर प्रभारियों की भी बैठक होगी। लोकसभा संयोजकों, सह संयोजकों के साथ चर्चा होगी। दोपहर 1.30 बजे से शुरु होने वाली बैठक 6 बजे चलेगी।

नितिन नबीन चुनाव को लेकर जिम्मेदारों से करेंगे चर्चा

सूत्रों के अनुसार नितिन नबीन चुनाव को लेकर जिम्मेदारों से चर्चा करेंगे। नेताओं और कार्यकर्ताओं को विस्तृत दिशानिर्देश देंगे। बैठक में इसी साल के अंत में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। इसके अलावा रायपुर दक्षिण सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव और निगम मंडलों में नियुक्ति पर विचार हो सकता है।

 

Share This: