
CG POLITICS: Discussion on Amit Jogi’s return to Congress intensifies!
रायपुर। अमित जोगी की कांग्रेस में वापसी होगी! जी हां आप सही सुन रहे हैं। ये खबर पढ़कर आप जरूर चौंक गये होंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव 2024 की सियासी गलियारे में हर तरफ इसी की चर्चा है। बाकी का अंदाजा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी यानी जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के ट्वीट से भी लगा सकते हैं।
अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री दीपक बैज ने मुझे इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा को समर्थन देने के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के निर्णय हेतु अपना आभार व्यक्त किया है।
*रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जेसीसीजे का कांग्रेस को निःशर्त समर्थन : अमित जोगी*
रायपुर (24.10.2024) रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनावों के संदर्भ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने घोषणा की है कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए स्व. श्री अजीत जोगी जी द्वारा… pic.twitter.com/NAfFZGAJGV
— 𝐀𝐦𝐢𝐭 𝐀𝐣𝐢𝐭 𝐉𝐨𝐠𝐢 (@AmitJogi) October 24, 2024
दोनों नेताओं के साथ मिलकर हम पूरी ताक़त के साथ छत्तीसगढ़ में “नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान” खोलने के उद्देश्य से सांप्रदायिक ताकतों को नेस्तनाबूत करने की पूरी ईमानदारी के साथ कोशिश करेंगे।🙏
इस ट्वीट के साथ अमित जोगी ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के वाट्सएप स्क्रीन शॉर्ट को भी शेयर किया है।
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री दीपक बैज ने मुझे इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा को समर्थन देने के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के निर्णय हेतु अपना आभार व्यक्त किया है।
दूसरी ओर इस चुनाव में जोगी ने अपना प्रत्याशी न उतारकर कांग्रेस को पूरी तरह से समर्थन दिया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि जेसीसीजे का कांग्रेस में विलय होता है या जोगी अपनी राजनीतिक रणभूमि में इसी तरह लोगों के होश उड़ाते रहेंगे और चौंकाते रहेंगे।