Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLITICS : दीपक बैज का वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर हमला, “टोपी चौधरी” कहकर किया कटाक्ष

CG POLITICS: Deepak Baij’s attack on Finance Minister OP Choudhary, sarcasm by calling him “Topi Choudhary”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने चौधरी को “टोपी चौधरी” कहकर संबोधित किया और आरोप लगाया कि उन्होंने 8-9 महीने में 32000 करोड़ का कर्ज लिया है, जो पिछली सरकार के 5 साल के कार्यकाल में नहीं हुआ था।

दीपक बैज ने कहा, “महाज्ञानी मंत्री ओपी चौधरी अभी तक पूरे विभाग को टोपी पहनाते आए हैं। अब प्रदेश की युवाओं को टोपी पहन रहे हैं।” उन्होंने मांग की कि चौधरी जनता को बताएं कि यह कर्ज किस मद में खर्च किया गया है।

बैज ने आगे कहा, “बजट के लिए आपके पास पैसे हैं ही नहीं। आपने युवाओं को नौकरी देने को कहा था, आज सभी युवा आपके बंगले घेर रहे हैं, धरने पर बैठे हैं। उनके लिए क्या प्रावधान किया है।”

नक्सल मुठभेड़ के मुद्दे पर दीपक बैज ने कहा, “अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अगर यह सभी ओरिजिनल नक्सली हैं, तो जो नक्सली संगठन के लोग हैं। खुद जिम्मेदारी लेकर पत्र जारी करते हैं। उसमें बताते हैं कि हमारे कितने लोग मारे गए हैं। वो जिम्मेदारी लेते हैं। समय आने पर यह पता चल ही जाएगा।”

जल जगार पर दीपक बैज ने कहा, “ये जल जगार नहीं बल्कि यह भ्रष्टाचार का जगार है। किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के मापदंड अपनाया गया है। मैं समझता हूं छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा ये सरकार अपने चाहते कलाकारों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के भ्रष्टाचार करने के लिए इस्तेमाल कर रही है।”

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: