CG POLITICS : छत्तीसगढ़ में जनजातीय महोत्सव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का भाजपा सरकार पर हमला
CG POLITICS: Congress State President Deepak Baij’s attack on BJP government on tribal festival in Chhattisgarh.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनजातीय महोत्सव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी महोत्सव के नाम से कांग्रेस कार्यकाल में कार्यक्रम होता था, लेकिन भाजपा सरकार को आदिवासी शब्द से नफरत क्यों है? बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश को लूटने का काम कर रही है, जल, जंगल और जमीन को छीनने का काम बीजेपी कर रही है।
दीपक बैज ने धान खरीदी को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मांग की थी कि 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो, लेकिन सरकार ने 15 दिन लेट धान खरीदी की शुरुआत की। इससे किसानों को काफी नुकसान होगा।
इसके अलावा, रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जीत रही है। उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओ ने ईमानदारी के साथ प्रचार किया।
आबकारी विभाग की ऐप को लेकर भी दीपक बैज ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में डस्टर नहीं है, टीचर नहीं है, फैकल्टी नहीं है, इसके लिए ऐप क्यों नहीं जारी की? बैज ने अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे बेशर्मी की हदें पार कर चुके हैं।